सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निग चुनाव के पहले चरण में वामदलों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। वाम दलों ने 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
गौरतलब है कि पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य एक बार फिर 6 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ेगे। इस साल के नगर निगम चुनाव में किस नाम के प्रत्याशी को कौन सा वार्ड मिला देखे:-
सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड में आरएसपी से उम्मीदवार विश्वजीत राय चुनाव लड़ रहे हैं
2 नंबर वार्ड से स्निग्धा हाजरा सीपीआई (एम)
4 नंबर वार्ड से सौरव सरकार सीपीआई (एम)
5 नंबर वार्ड से रीना यादव फॉरवर्ड ब्लॉक
6 नंबर वार्ड से अशोक भट्टाचार्य सीपीआई (एम)
9 नंबर वार्ड से मोहन मंडल फॉरवर्ड ब्लॉक
10 नंबर वार्ड से सूरज कुंडू सीपीआई (एम)
13नंबर वार्ड से रमन तुली सीपीआई
17 नंबर वार्ड से जयिता मित्रा सीपीआई (एम)
18नंबर वार्ड से दीपक साहनी सीपीआई (एम)
19नंबर वार्ड से मौसमी हाजरा सीपीआई (एम)
20 नंबर वार्ड से अंजना दे सीपीआई (एम)
22नंबर वार्ड से दीप्त कर्मकार सीपीआई (एम)
23नंबर वार्ड से अयंतिका चक्रवर्ती सीपीआई (एम)
24नंबर वार्ड से इंद्रजीत चंद सीपीआई (एम)
27नंबर वार्ड से सुदीप भट्टाचार्य माकपा
28नंबर वार्ड से अपर्णा दलुई सीपीआई (एम)
29नंबर वार्ड से शरदिंदु चक्रवर्ती सीपीआई (एम)
30नंबर वार्ड से मंजू कर्मकार सीपीआई (एम)
31नंबर वार्ड से बानी बर्मन सीपीआई (एम)
32नंबर वार्ड से विधायक चंद्र दास सीपीआई (एम)
33नंबर वार्ड से असीम साहा सीपीआई (एम)
34 नंबर वार्ड से गोलाप राय सीपीआई (एम)
35नंबर वार्ड से शेफाली भट्टाचार्य सीपीआई (एम)
36नंबर वार्ड से वरुण तालुकदार सीपीआई (एम)
37नंबर वार्ड से नकुल चंद्र सरकार सीपीआई (एम)
38नंबर वार्ड से तापस दास सीपीआई (एम)
39नंबर वार्ड से प्रिया दे सीपीआई (एम)
40नंबर वार्ड से बिप्लब दत्त सीपीआई (एम)
41नंबर वार्ड से नरेश सिंह सीपीआई (एम)
42नंबर वार्ड से सुनीता घीसिंग सीपीआई (एम)
43नंबर वार्ड से सुरेंद्रर शर्मा सीपीआई (एम)
44नंबर वार्ड से महुआ भट्टाचार्य सीपीआई (एम)
45नंबर वार्ड से मुकुल सेनगुप्ता सीपीआई (एम)
46नंबर वार्ड से परेश चंद्र सरकार सीपीआई (एम)