सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तरफ से प्रतिवर्ष खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए “कमिश्नर कप 2021″टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। आज इस टूर्नामेंट का शुभारंभ ईस्ट जोन एवं हेड क्वार्टर डीसीपी जय टूडू ने किया।
इस दौरान सिलीगुड़ी थाना के आइसी सुदीप चक्रवर्ती पूर्व फुटबॉलर मनजीत सिंह, नादोगं भूटिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कमिश्नर कप 2021 टूर्नामेंट के पहले दिन डीसीपी जय टूडू ने दोनों टीमों को जर्सी प्रदान किए।सिलीगुड़ी थाना की संयोगिता से टूर्नामेंट का पहला फुटबॉल मैच आज सिलीगुड़ी के तराई स्कूल के मैदान में गंगा नगर बॉयज क्लब और भीएनसी क्लब के बीच खेला गया है।
जिसमें भीएनसी क्लब ने गंगा नगर बॉयज क्लब को 1-0 हराकर विजयी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार “कमिश्नर कप 2021” के टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी शहर की कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेट्रोपोलिटन के कमिश्नरेट मैदान में खेला जाएगा।