सिलीगुड़ी,13 जून (नि.सं.)। कोरोना महामारी के कारण विभिन्न जगहों पर रक्त की किल्लत देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिल्स फाउंडेशन के तत्वावधान में व सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से अग्रनी संघ परिसर में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इस शिविर में शहर के लोगोें ने रक्तदान किया।
इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र सौंपे। बताया गया है कि 50 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था जो पूरा हो गया है। संग्रहित रक्त को तराई ब्लाड सेंटर में भेजा जाएगा।