सिलीगुड़ी,1 मार्च(नि.सं.)।सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की साइबर क्राइम थाने की टीम ने फर्जी सिम कॉर्ड बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विप्लव मलिक है। वह दशरथ पल्ली इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दशरथ पल्ली इलाके में उसका मोबाइल फोन का एक दुकान है। जहां वह सिम भी बिक्री करता है। आरोप है की कुछ समय पहले एक महिला ने माटीगाड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में महिला ने कहा था कि उसके डॉक्यूमेंट का इस्तमाल कर फर्जी सिम कार्ड निकालकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद साइबर क्राइम थाना की टीम को मामले के जांच की जिम्मेदारी दी गई।
वहीं,जांच के दौरान साइबर क्राइम की टीम ने जिस दुकान से उक्त महिला के नाम से फर्जी सिम कार्ड निकाली गई थी। उस दुकानदार को आज गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को माटीगाड़ा थाने में रखा गया है। आगामी कल आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। साइबर क्राइम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी इसी तरह फर्जी सिम के जरिये साइबर फ्रॉड सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। सिलीगुड़ी में भी ऐसा गिरोह हो सकता है। फिलहाल, विप्लव मलिक के सहारे पुलिस गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।