सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड मिलनपल्ली इलाके यंग स्टार क्लब की लड़ाई एवं सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा सहायता के लिए जन समप्रचारित किये गये खबर के माध्यम से जरूरतमंद टोटो चालक को सहायता मिलना शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड अंतर्गत मिलनपल्ली इलाके में एक किराये के मकान में रहने वाले 46 वर्षीय अमित सेन गुप्त पिछले तीन महीने से बिस्तर पर है। अमित सेन गुप्त पेशे से एक टोटो चालक है। गत 10 जून को एक सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। जिसके बाद अमित सेन गुप्त के मदद के लिए मिलनपल्ली यंग स्टार क्लब सामने आयी।यंग स्टार क्लब के सचिव गौतम गांगुली और संजय कुमार दत्त हादसे के बाद से ही अमित सेन गुप्त की प्राथमिक चिकित्सा करा रहे है। अमित को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए अबतक एक लाख 71 हजार रूपये खर्च कर चुके है। लेकिन फिर भी एक ओर सर्जरी अभी बची हुई है।
इस सर्जरी में 50 से 60 हजार रूपये की जरूरत है। इस राशि को जुगाड़ करने के लिए उन्होंने सिलीगुड़ी टाइम्स के माध्यम से आम लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रसारित होने के बाद से ही जरूरतमंद टोटो चालक अमित सेन गुप्ता को सहायता मिलनी शुरू हो गई है। अबतक करीब नगद 20 हजार रूपये सहायता मिल चुकी है। वहीं, सिलीगुड़ी सुश्रुत नगर इलाके पोस्ट ऑफिस कार्यालय में कार्यरत अंचित लाल ने भी अमित सेन गुप्ता की आर्थिक सहायता एवं उनके घर के खर्च भी उठाने का वादा किया है।
इसके बाद टोटो चालक अमित सेन गुप्ता ने यंग स्टार क्लब और सिलीगुड़ी टाइम्स का आभार प्रगट करते हुए कहा है कि उन्हे एक बार फिर से पैरों पर खड़ा करने के लिए यंग स्टार क्लब और सिलीगुड़ी टाइम्स ने जो पहल की है इसके लिए वह जीवन भर सभी के आभारी रहेंगे।
वहीं, संजय दत्त ने बताया कि सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद अमित सेन गुप्ता के चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता मिल रहा है। सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रसारित होने के बाद से अब तक 20 हजार रूपये कि सहायता मिल चुकी है।