सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 1 के राजेंद्रनगर इलाके में एक डंपर की टक्कर से एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उदित झा के रूप में हुई है। वह देशबंधु हिंदी हाई स्कूल में कक्षा छह का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर उदित साइकिल लेकर घर से बाहर निकला था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल नाबालिग को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर टूट गए। वहीं, स्थानीय लोगों ने डंपर को मौके पर ही पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
दिनदहाड़े भारी वाहनों की बेलगाम आवाजाही को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरा आक्रोश जताया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
