सिलीगुड़ी, 25 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में पूजा कार्निवल का आयोजन कल किया जा रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी शहर में भव्य पैमाने पर कार्निवल हो रहा है। कार्निवल में शहर के 10 क्लब भाग लेंगे।
कार्निवल से पहले सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज महात्मा गांधी मोड़, लालमोहन मौलिक निरंजन घाट का दौरा किया। कार्निवल की तैयारियां का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कार्निवल के दिन बारिश होने से शहरवासी थोड़े निराश हो गए थे। फिर भी हजारों लोग कार्निवल देखने के लिए हिलकार्ट रोड पर एकत्र हुए थे।
इस साल कार्निवल में 10 क्लब हिस्सा ले रहे है। कार्निवल हाशमी चौक से शुरू होगा। जिसके बाद महात्मा गांधी मोड़ पर प्रत्येक क्लब द्वारा 10 मिनट का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद वहां से मूर्ति विसर्जन के लिए निरंजन घाट पर जाएगी। कार्निवल गुरुवार शाम पांच बजे से शुरू होगा। शहरवासी हिलकार्ट रोड, महात्मा गांधी मोड़ पर कार्निवल देख सकते है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में कार्निवल कल, तैयारी जोरों पर
25
Oct
Oct
