सिलीगुड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। पर्यटकों के लिए बुरी खबर है। डीएचआर ने सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवा स्थगित कर दी है। यह सेवा 11 जुलाई तक स्थगित रहेगी। हालाकिं दार्जिलिंग से घूम तक यह सेवा जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण सुकना से लेकर कर्सियांग तक कई इलाके में भूस्खलन हुए है। जिससे विभिन्न इलाकों में रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते टॉय ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई है।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची दे ने कहा कि बारिश के कारण पहाड़ पर रह-रह कर भूस्खलन हो रहे हैं। जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हुए है। जिससे रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते टॉय ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई है। यह फैसला मुख्य रूप से यात्रियों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।