सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चंपासारी और निवेदिता रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारी मंगलवार सुबह सड़क और नालों पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को तोड़ने पहुंची, लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों को चंपासारी मोड़ के पास सब्जी बाजार तोड़ने पर बाधाओं का सामना करना पड़ा। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद और वार्ड नंबर 46 के पार्षद दिलीप बर्मन वहां उपस्थित हुए।
पार्षद दिलीप बर्मन ने कहा कि सब्जी बाजार को उठाया नहीं जा सकता है। जिसके बाद पार्षद के नेतृत्व में व्यवसायियों ने आंदोलन शुरू कर दिया। इलाके में तृणमूल के झंडे तले एक रैली निकाली गई। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी सब्जी बाजार को खाली नहीं करा सका।
बाद में निगम के कर्मचारियों ने निवेदिता रोड पर अवैध दुकान और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया और उसे ध्वस्त कर दिया।
वहीं, मेयर परिषद दिलीप बर्मन ने कहा कि सब्जी बाजार व्यवसायी वार्ड नंबर 46 के निवासी हैं। उन लोगों को उच्छेद नहीं होने दूंगा। पहले उन लोगों के लिए विकल्प व्यवस्था करनी होगी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा चंपासारी में अतिक्रमण अभियान, मेयर परिषद ने डाला बाधा
30
Jul
Jul