सिलीगुड़ी, 17 फरवरी (नि.सं.)। पेट्रोल 90 और डीजल 83 रूपये का आंकड़ा पार कर गया है। पेट्रोल – डीजल में हुई मूल्य वृद्धि के कारण आम जनता अब परेशान हो चुकी है। सिलीगुड़ी के लोगों का कहना है कि पिछले चार हफ्तों से लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि हुई है। अभी पेट्रोल 90.50 पैसा और डीजल 83.27 पैसा है। एक-दो दिनों में पेट्रोल 100 रूपये का आंकड़ा को छू लेगी। अब तो पेट्रोल और डीजल के बढ़ते मूल्य के आगे सोना की कीमत कम लगने लगी है।
वहीं, मालवाही और यात्रीवाही वाहन चलाने वाले चालकों का कहना है कि किराया एक ही है। लेकिन पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जस वजह से वाहन चलाकर उसे कोई लाभ नहीं हो रहा है। आमदनी उठन्नी खर्चा रुपया है। नौबत भूखे मरने की हालत जैसी हो चुकी है। केंद्र सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर आम लोगों के जेब में डाका डाल रही है।