सिलीगुड़ी, 10 सितंबर (नि.सं.)। उत्तर बंगाल में पहली बार दृष्टिहीन के लिए ‘ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप’ का आयोजन होने जा रहा है। शुक्रवार को स्वयंसेवी संस्था सिलीगुड़ी यूनिक फाउंडेशन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में पत्रकार सम्मेलन करके यह जानकारी दिया।
स्वयंसेवी संस्था के सदस्य अनूप बोस ने कहा कि सिलीगुड़ी यूनिक फाउंडेशन की ओर से 12 सितंबर को तराई तारापद आदर्श विद्यालय मैदान में ‘ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में चार टीमें हिस्सा लेंगी।
जिनमें एक कालिम्पोंग और एक मालदा की टीम होगी। इसके अलावा बिधाननगर भीमबार ब्लाइंड स्कूल और कोलकाता ब्लाइंड एसोसिएशन की एक – एक टीम है। चैंपियनशिप का संचालन ब्लाइंड फेडरेशन द्वारा किया जायेगा।