सिलीगुड़ी, 05 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र सिक्किम – नेपाल बॉर्डर में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई है।
भूकंप आज शाम 20:49: 59 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन के10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से डर की वजह से बाहर निकल आये।