सिलीगुड़ी,14 फरवरी (नि.सं.)। आशीघर चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी थाने की मदद से अपहरण हुए एक व्यक्ति को बरामद कर दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के नाम निलाद्री तालुकदार और शुभंकर सरकार है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात को आशीघर चौकी में अनिल बर्मन नामक एक 40 वर्षीय व्यक्ति की अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता के साथ जांच शुरू किया। जिस दौरान पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपया अनिल के परिवार से फिरौती की मांग किया है। पुलिस को यह बात पता चलते ही आशीघर चौकी की पुलिस ने सिलीगुड़ी थाना की मदद से कॉलेज के पास से अपहृत अनिल को मुक्त कराया और दो अपहरणकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
जबकि कई अपहरणकर्ता भागने में सफल हो गए। जिसके बाद अपहृत अनिल बर्मन ने पुलिस को बताया कि घर जाते समय भक्ति नगर थाना अंतर्गत स्वामीजी मोड़ संलग्न इलाके में कुछ लोग उससे गांजा की मांग किया। इसके बाद उसका पकड़कर एक सुनसान जगह पर ले जाकर बांध दिया। बाद में अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ने के नाम पर उसके परिवार से दो लाख रुपये की मांग किया।
आज आशीघर चौकी की पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। वहीं, पुलिस ने अदालत से मामले की जांच और फरार अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए आरोपियों की रिमांड की मांग कि है।