सिलीगुड़ी में फर्जी सेनाकर्मी गिरफ्तार, कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद

सिलीगुड़ी,10 नवंबर (नि.सं.)। लोगों को ठगने के आरोप में फर्जी सेनाकर्मी को आर्मी इंटेलिजेंस (सुकना) और बागडोगरा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गुरुवार दोपहर को बागडोगरा के भुजियापानी इलाके से गिरफ्तार किया है। फर्जी सेनाकर्मी का नाम विकास छेत्री है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को रुपये के दम पर नौकरी दिलाने के आरोप उक्त सेनाकर्मी पर खिलाफ थे। आरोपी पिछले 5 वर्षों से सेना के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी के पास से भर्ती के कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से सेना तथा पुलिस को आरोपी की तलाश थी।

सूत्रों की मानें तो गुरुवार दोपहर को आरोपी बागडोगरा इलाके में युवक-युवतियों को चूना लगाने के लिए ही पहुंचा था। जिसकी सूचना पुलिस तथा आर्मी इंटेलिजेंस को मिल गयी। पूरे प्लानिंग के साथ सेना तथा पुलिस के अधिकारियों ने मिलकर अभियान चलाते हुए उक्त फर्जी सेनाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का फर्जीवाड़े में सेना का कोई कर्मी शामिल तो नहीं नहीं है। इसकी गहन पूछताछ आरोपी से चल रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *