सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी कॉलेज और सिलीगुड़ी मैराथन कमेटी ने सिलीगुड़ी कॉलेज की 75वीं सालगिरह पर ‘हाफ मैराथन’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुजीत घोष, कॉलेज के अधिकारी, सिलीगुड़ी मैराथन कमिटी के प्रतिनिधि और विशिष्ट लोग मौजूद थे। इस हाफ मैराथन में अलग-अलग जगहों से आए धावकों ने हिस्सा लिया।इस पहल का मुख्य मकसद हेल्दी रहने का मैसेज देना और युवाओं को स्पोर्ट्स के ज़रिए आगे बढ़ाना है।
