सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (नि.सं.)। आमरा सोबाई सूर्य सेन स्पोर्टिंग क्लब की पहल और कानाई लाल सेन फाउंडेशन के सहयोग से पहली बार ‘फ्रेंडशिप कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पहली बार आयोजित होने के बावजूद टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष तांडब मुखर्जी ने कहा कि विभिन्न संगठनों और समाज के अलग-अलग वर्गों से आई टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। यह आयोजन केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह आपसी सौहार्द और मित्रता का एक सुंदर मिलन-मेला बन गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
वहीं डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि इस तरह की खेल पहले नई पीढ़ी को खेलों के प्रति आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में वाल्मीकि मैदान को और अधिक विकसित कर खेलों के लिए उपयुक्त बनाने की दिशा में विचार किया जा रहा है।
