सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी टाइम्स की खबर के बाद 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की गई। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 47 के प्रमोदनगर इलाके में पार्षद के आदेश पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया।
दरअसल, मंगलवार को सिलीगुड़ी टाइम्स में सिलीगुड़ी के प्रमोदनगर इलाके में एक बिजली के खंभे के साथ घर का अवैध निर्माण की खबर चलाई गई थी। खबर प्रकशित होते ही वार्ड पार्षद अमर आनंद दास शख्त उठाने का आश्वाशन दिया। उन्होंने तुरंत घर के मालिक से संपर्क किया और अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया। बुधवार सुबह घर के मालिक की तरफ से अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि पार्षद के मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई।
इस दिन पार्षद अमर आनंद दास ने कहा, मामला असल में मेरे संज्ञान में नहीं था। उन्होंने मामले को सामने लाने के लिए सिलीगुड़ी टाइम्स को धन्यवाद दिया। खबर मिलते ही मैंने घर के मालिक से बात की और अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया। उसके बाद आज अवैध निर्माण तोड़ने का काम शुरू हुआ है।
