सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक बिल्डर को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से सिलीगुड़ी के व्यवसायी महल में भय फैल गई है। पीड़ित बिल्डर ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में व्यवसायी को फोन कर पैसे की मांग की गई थी। इसके बाद 8–10 दिनों तक कोई कॉल नहीं आने पर व्यवसायी ने इसे किसी की शरारत समझकर नजरअंदाज कर दिया। लेकिन 7 जनवरी को मलेशिया के एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फिर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए बिल्डर को सीधे धमकी दी। शिकायत के मुताबिक कॉल पर कहा गया कि यदि सात दिनों के भीतर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो व्यवसायी और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी।
लगातार धमकियों के बाद व्यवसायी और उसका परिवार बेहद सहम गया। इसके बाद बिल्डर ने 27 जनवरी को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कॉल भले ही विदेश से किया गया हो। लेकिन इसके पीछे किसी स्थानीय गिरोह या साइबर अपराधी की भूमिका हो सकती है। पुलिस को आशंका है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से डरा- धमकाकर रुपये वसूलने की कोशिश की गई है। जैसा कि हाल के दिनों में देश के कई राज्यों में देखा गया है।
जांच के तहत पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड आईपी ट्रैकिंग और डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण कर रही है।फोन कॉल के बाद बिल्डर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार साइबर सेल और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से फोन नंबर का पता लगाने की कोशिश जारी है। इस विषय पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था। उसका बिहार से संपर्क मिला है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही हावड़ा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ समय तक सिक्किम में रहकर सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता लौटे थे। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की आवाजाही सिक्किम सिलीगुड़ी होते हुए कोलकाता तक फैली हुई है।फिलहाल, पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही है।
