राजगंज, 24 जुलाई (नि.सं.) । सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम के करण हर रोज राहगीरों व वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहनों को सिर्फ घंटों-घंटों नहीं बल्कि हर दिन जाम के कारण रुके रहना पड़ता है।जिसके चलते सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राजमार्ग पर हर रोज लोगों में क्षोभ देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सिलिगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का राजमार्ग बनाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है।सड़क के बीच में कुछ जगहों पर हालत इतनी खराब हो गई है कि रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जाती है।
कोेरोना के कारण सड़कों पर गिने चुने कई सरकारी बसें यातायात करती है, लेकिन उक्त बसों को भी दूसरे सड़क से जाना पड़ता हैै। जिसके चलते यात्रियों को काफी समस्या होती है। वहीं, दूर-दराज के मालवाही ट्रक भी फंसे रहते है।
चालकों ने कहा कि ट्रैफिक जाम के कारण 1व 2 दिनों तक वे यहां फंसे रहते है। इस स्थिति में पेयजल और खाद्य सामग्रियां की कमी होने लगती है। जिसके चलते उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।