सिलीगुड़ी,12 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में शुक्रवार से मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नरेट का 13वां वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2025 धूमधाम के साथ शुरू हुआ। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट मैदान में आयोजित इस क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने शांति का संदेश देते हुए सफेद कबूतर उड़ाकर और ध्वज फहराकर किया।
उद्घाटन समारोह में उनके साथ डीसीपी हेडक्वार्टर तन्मय सरकार, डीसीपी ट्रैफिक काज़ी शमसुद्दीन अहमद, डीसीपी ईस्ट–वेस्ट राकेश सिंह, एडीसीपी पूर्णिमा शेर्पा, कई एसीपी, विभिन्न थानों के आईसी–ओसी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर मौजूद थे।
दो दिनों तक चलने वाले इस वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के महिला और पुरुष पुलिस कर्मी कई खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर सहित उच्च अधिकारी भी कुछ प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने बताया कि पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष इस क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह क्रीड़ा उत्सव आज से शुरू हुआ है और कल फाइनल मुकाबलों के साथ इसका समापन होगा।
