सिलीगुड़ी,10 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और कोविड-19 नेटवर्क के संयुक्त पहल पर आज सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीसीपी हेड क्वार्टर जय टूडू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कोविड-19 नेटवर्क के सदस्य डॉक्टर कल्याण खां, अनिर्बन राय और संदीप सेन गुप्ता के अलावा मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर त्रिपुरारी अथर्व भी मौजद थे। रक्तदान शिविर में कई पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों एवं कोविड-19 नेटवर्क के सदस्यों ने रक्तदान किया। डॉक्टर कल्याण खां ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रक्त की जरूरत है। लेकिन रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था शिविर का आयोजन नही कर पा रही है।
जिस वजह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और कोविड-19 नेटवर्क ने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।रक्तदान शिविर के माध्यम से 150 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारी अथर्व ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को आगे आकर रक्तदान करने के लिए अपील की, साथ ही दीपावली एवं छठ पूजा शांतिपूर्वक बीते और आतिशबाजी पर पूरी तरीके से पाबंदी रहे और लोग भी आतिशबाजी ना करें इसकी भी अपील की।