सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)। विधायक विकास निधि से वंचित किए जाने के विरोध में सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष द्वारा किया गया 24 घंटे का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया। अनशन समाप्ति के अवसर पर विधायक शंकर घोष ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन की समाप्ति की घोषणा की।
इस मौके पर शंकर घोष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर विपक्षी दलों के विधायकों के लिए विधायक विकास निधि से जुड़ी योजनाओं को रोके हुए है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कई तरह की बाधाएं खड़ी की जा रही हैं, जिससे आम जनता के लिए जरूरी विकास कार्यों को लागू नहीं होने दिया जा रहा।
उन्होंने दावा किया कि इस भेदभावपूर्ण रवैये के कारण सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं लंबे समय से ठप पड़ी हैं। शंकर घोष ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
