सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। विधायक विकास निधि (MLA फंड) की राशि रोके जाने के आरोप में सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष 24 घंटे के अनशन पर बैठ गए हैं।
यह अनशन आज सुबह 8 बजे सिलीगुड़ी के हाथी मोड़ पर शुरू हुआ, जो 23 तारीख सुबह 8 बजे तक चलेगा।
शंकर घोष का आरोप है कि लंबे समय से राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा विधायक विकास निधि की राशि रोकी जा रही है, जिसके कारण इलाके में कई विकास कार्य ठप पड़े हैं। इसी के विरोध में वे शांतिपूर्ण तरीके से अनशन पर बैठे हैं। अनशन स्थल पर भाजपा के कई नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं।
