सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज 

सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस कमिश्नरेट मैदान में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, परेड के दौरान पुलिस ने अपनी ताकत दिखाई।


परेड में पायलट वैन, बुलेट प्रूफ कार से लेकर लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने के लिए ब्रज वाहन, दमकल,ट्रैफिक, एनटी क्राइम का टैबलो शामिल किया गया। कमिश्नर गौरव शर्मा ने पहले परेड मैदान का मुआयना किये। इसके बाद परेड मैदान में शामिल टैबलो ने सलामी दी। कोरोना के मद्देनजर इस बार इस दिन कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

इस दौरान कमिश्नर गौरव शर्मा ने परेड में शामिल महिला सुरक्षा के लिए बनाये गये विनर्स स्क्वायड के साथ कई लोगों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर कमिश्नर गौरव शर्मा ने अपने संबोधन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस की उपलब्धि बताई।


उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी और शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस हर वक्त तैनात है। पुलिस खास करके शहर को मादक मुक्त बनाने के मुहिम चला रखी है। जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं, उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए विशेष रूप से गठित विनर्स दस्ता की तारीफ भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *