सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी समर नगर बो बाजार इलाके में पति, पत्नी और बच्चे की रहस्यमयी मौत का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी की सुबह भक्ति नगर थाना क्षेत्र में श्यामल राय, उनकी पत्नी टुंपा राय और बेटे पिंटू के शव उनके घर से बरामद किए गए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे कर्ज से दबे श्यामल राय द्वारा पत्नी और बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या का मामला बताया गया था। हालांकि, एक महीने बाद टुंपा राय के परिवार ने मामले पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजनों का आरोप लगाया है कि घर की मकान मालकिन और उनके छोटे बेटे को इस हत्याकांड की सच्चाई पता है। उन्होंने दावा किया कि टुंपा का मालकिन के बेटे से अवैध संबंध था और घटना से दो हफ्ते पहले उसने अपनी मां से 1.5 लाख रुपये कर्ज लिए थे। परिवार ने पुलिस जांच पर भी सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि टुंपा का मोबाइल अब तक बरामद नहीं हुआ है और पुलिस सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने भक्ति नगर थाना में शिकायत दर्ज कर दोबारा निष्पक्ष जांच की मांग की है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी समर नगर हत्याकांड में आया नया मोड़, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
11
Feb
Feb