सिलीगुड़ी, 5 दिसंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के भारतनगर इलाके के एक युवक की गुरुवार देर रात फुलबाड़ी बटालियन मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सायन मित्रा (25) के रूप में हुई है। युवक एक प्राइवेट बैंक में काम करता था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह हादसा रात करीब साढ़े दस बजे सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी नेशनल हाईवे पर फुलबाड़ी बटालियन मोड़ पर हुआ है। हादसे के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए अभी यह साफ नहीं है कि हादसा कैसे हुआ है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद सायन मित्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उनके असमय निधन से भारतनगर इलाके में दुख का साया छा गया है। घटना की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस दुर्घटना के कारण का पता लगाने में जुट गई है।
