सिलीगुड़ी आनंदमयी कालीबाड़ी समिति ने महिलाओं को सौंपीं साड़ियां

सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी आनंदमयी कालीबाड़ी समिति ने किरणचंद्र टी एस्टेट, मैरीव्यू समेत कुल 20 चाय बागानों की महिलाओं को नई साड़ियां सौंपीं।हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर बागडोगरा के किरणचंद्र टी एस्टेट में एक कार्यक्रम में 800 महिलाओं को नई साड़ियां सौंपी गईंं नई साड़ियां पाकर महिलाओं के चेहरे में खुशी देखी गई।


सिलीगुड़ी आनंदमयी कालीबाड़ी समिति के सचिव भास्कर विश्वास ने कहा कि उत्तर बंगाल के चाय बागानों की कुल 20 माताओं को इकट्ठा कर उन्हें कपड़े सौंपे गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *