सिलीगुड़ी, 12 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सुभाष पल्ली निवासी राहुल धाम का 2018 में सिक्किम में एक दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी। लंबे समय से इलाज कराने के बाद भी वह बिस्तर पड़ा हुआ है। आगे की इलाज के लिये काफी रूपये की आवश्यकता है।
वहीं, इसके की जानकारी मिलते ही राहुल की ममद करने के लिये सिलीगुड़ी एंड स्माइल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्या आगे आये। संगठन की ओर से आज उसे 5 हजार रुपये दिए गए।शिलीगुड़ी एंड स्माइल सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लोगों से राहुल की ममद करने लिये कहा गया है।