सिलीगुड़ी, 13 नवंबर (नि.सं)। स्वर्ण व्यवसायी अपहरण और हत्याकांड मामले में विधान नगर थाना की पुलिस ने प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सजल सरकार है। आपको बता दे कि इससे पहले स्वर्ण व्यवसायी अपहरण और हत्याकांड मामले में विधान नगर थाना की पुलिस ने राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन के वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बीते देर शाम चंपासारी इलाके से सजल सरकार को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक सजल सरकार का सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से संबंध बताया जा रहा है। जिसने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही है।
