सिलीगुड़ी11 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक पुलिसकर्मी की पत्नी का बैग कथित तौर पर छिनतई के मामले में एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। छिनतई की यह घटना 9 अप्रैल को तीनबत्ती ओवरब्रिज के पास घटी थी। बताया जा रहा है कि अनीसुर रहमान नामक पुलिसकर्मी की पत्नी शक्तिगढ़ में अपनी बेटी के घर आई हुई थी। महिला रात में टोटो से फुलबाड़ी से चूनाभट्टी स्थित अपने घर लौट रही थी।इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश टोटो का पीछा कर तीनबत्ती ओवरब्रिज के पास महिला से बैग छीन कर फरार हो गया। इस दौरान महिला सड़क पर गिर गई थी। घटना की जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को एमडी सौरव और अनु सूत्रधार नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश शक्तिगढ़ क्षेत्र के निवासी है। पुलिस इस घटना में शामिल एक और बदमाश की तलाश कर रही है।