सिलीगुड़ी,11 फरवरी (नि.सं)। सिलीगुड़ी कंचनजंघा क्रीड़ा मैदान में 12 फरवरी को डे-नाइट एथलेटिक्स मीट का आयोजन होने जा रहा है। आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन कर सिलीगुड़ी एथलेटिक्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी है।
बताया गया है कि इस वर्ष सिसिलीगुड़ी एथलेटिक्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर उत्तर बंगाल तथा सिलीगुड़ी में पहली बार डे-नाइट एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया है। जिसमें उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के 635 एथलीट भाग लेंगे। खेल। कुल 52 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें महिला और पुरुष वर्ग होंगे। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। एथलेटिक मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव और सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे।