सिलीगुड़ी, 02 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस सड़कों और फुटपाथों से कब्जा हटाने के लिए अभियान चला रही है। दरअसल, सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी में अलग-अलग जगहों पर अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को बिधान रोड पर अभियान चलाया। कई दिनों से बिधान रोड पर व्यापारी फुटपाथ पर कब्ज़ा करके अपनी दुकान का सामान रख रहे थे। व्यापारियों को इस बारे में कई बार चेतावनी दी गई लेकिन उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला। आज पुलिस एक बार फिर अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए सड़क पर उतरी। इस दौरान व्यापारियों को फिर चेतावनी दी गई। पुलिस ने कहा कि अगर इसके बाद भी दुकान का सामान नहीं हटाया गया तो सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।
