सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी को सपनों का शहर बना कर रहेंगे। इसलिए सिलीगुड़ी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनीक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकर ने आज 46 नंबर वार्ड परिदर्शन के दौरान यह बात कही।
46 नंबर वार्ड के पोकाइजोत इलाके में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने पहुंचे रंजन सरकार ने कहा कि इलाके के अवैध निर्माण को नोटिस भेज कर तोड़ा जाएगा। किसी भी हाल में अवैध कब्जा और अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अगर इस मामले में किसी का भी नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सिलीगुड़ी शहर में स्मार्ट सिटी बनने के लिए हर चीज मौजुद है। इस वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम में 4 जून को होने वाली बैठक में सिलीगुड़ी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रपोजल भी देंगे।