सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं)। दो दिन घर में बेटी की शादी है। इसके लिए एक पिता ने सारी तैयारियां कर ली थी, लेकिन आगजनी ने सब कुछ तबाह कर दिया। यह घटना सिलीगुड़ी के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत पंजाबीपाड़ा स्थित एक आवास में की है। आग को धू-धू कर जलता देख स्थानीय निवासी दहशत में आ गए।
बताया गया है कि आज केशव अग्रवाल नामक व्यक्ति के आवास में आग लगने की घटना घटी। गुरुवार को उस परिवार की बेटी की शादी है। इसी दौरान एसी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने फर्नीचर को अपने चपेट में ले लिया।
घटना के बाद आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।खबर मिलते ही दमकल की दो इंजिन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं,घटना की खबर मिलने के बाद मेयर परिषद माणिक दे राजेश शाह भी मौके पर पहुंचे।