सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से और सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। आज विधान मार्केट व्यवसायी समिति के कार्यालय में उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 200 व्यवसायियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव बापी साहा ने कहा कि एक दिन के अंतराल पर इस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव बापी साहा, संयुक्त सचिव राजू दे, राजू साहा समेत अन्य लोग मौजूद थे।