सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां तीस्ता नदी में कूदकर एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने अपनी जान दे दी है। यह घटना सेवक इलाके के पास गुरुवार शाम को हुई है। मृतक की पहचान श्रवण कहार के रूप में हुई है। वे सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 1 के धर्मनगर इलाके के निवासी थे। श्रवण कहार 47 नंबर बूथ के बीएलओ थे और खालपाड़ा स्थित हिंदी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे उन्होंने तीस्ता नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। खबर मिलते ही परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे।
शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पहुंचे। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वार्ड नंबर 1 के पार्षद संजय पाठक ने बताया कि श्रवण कहार ने पहले ही SIR से जुड़े कार्यों को लेकर मानसिक दबाव में होने की बात कहा था।
वहीं मेयर गौतम देव ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दे दी गई है। उन्होंने देर रात मृतक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की छाया छा गई है।
