सिलीगुड़ी, 15 नवंबर (नि.सं)। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को एसआईआर गणना फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इस नए निर्देश के आने के बाद बीएलओ भड़क गए। जिसके बाद बीएलओ ने शनिवार को सिलीगुड़ी में प्रशिक्षण शिविर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बीएलओ ज़मीन पर लेटकर भी अपना विरोध जताया। इस दिन सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में बीएलओ के साथ एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। ऑनलाइन व्यवस्था का विरोध शुरू से ही शुरू हो गया था। इसके बाद बीएलओ शिविर से बाहर आ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्म देने और लेने के लिए घर-घर जाना पड़ता है। इस बीच सभी के फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करना संभव नहीं है।बीएलओ ने कहा कि स्कूलों और विभिन्न कार्यालयों में काम करने के अलावा, एसआईए में काम करते हुए भी उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
