सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बॉयज हाई स्कूल तथा दीनबंधु मंच इलाका हल्की बारिश में जलमग्न हो जाता है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या के समाधान के लिये सिलीगुड़ी नगर निगम ने पहल की है।सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज इलाके का जायजा लिया। उन्होंने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
मेयर ने कहा कि बारिश के दौरान हर बार इलाका जलमग्न हो जाता है। जिससे राहगीरों और विद्यिर्थियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शहरवासियों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए तत्काल उपाय किए जाएंगे।