सिलीगुड़ी,28 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल का नवीनीकरण करने की पहल की गयी है। स्कूल परिचालन समिति ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान मेें रखते हुए विभिन्न पहल की हैं।विद्यार्थियों के लिये स्कूल में जयेंट एनट्रांस, आईआईटी, निट व विभिन्न कंपीटीटिव परीक्षाओं की तैयारी के लिये कोचिंग क्लास शुरू होने जा रही है।
ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उक्त कोचिंग क्लास दी जायेगी। विज्ञान, कला और वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियोंको स्कूल के शिक्षकों द्वारा यह कोचिंग दी जाएगी। आज परिचालन समिति के अध्यक्ष गौतम देव ने स्कूल में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
ज्यादातर देखा जाता है कि विद्यार्थी कॉलेज जाने के बाद विभिन्न निजी संस्थानों में इन परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लास लेते हैं।स्कूल से विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिये तैयार किया जाये इस लिये स्कूल से ही यह कोचिंग क्लास शुरू किया जा रहा है।
फिलहाल, विद्यार्थियों का क्लास ऑनलाइन के माध्यम से होगा। बताया गया है कि आने वालों दिनों में स्कूल खुलने बाद कोचिंग क्लास सप्ताह में एक दिन करवाया जायेगा। इसके अलावा मंत्री गौतम देव ने कहा कि स्कूल में सख्त अनुशासन होगा। छात्रों को रोजाना स्कूल आना होगा। इस स्कूल को एक मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। स्कूल में बच्चों को एबेकस और मेटंल मैथमेटिक्स पढ़ाया जाएगा।