सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक गिरा पंखा, एक छात्र घायल

सिलीगुड़ी, 21 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल में आठवीं क्लास के कमरे चलता पंखा अचानक गिर गया। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया। बताया गया है कि सोमवार दोपहर विद्यार्थी कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे तभी अचानक चलता पंखा गिर गया। जिसके चलते आठवीं कक्षा के छात्र मजिद सरकार की नाक में चोट लग गई।घटना के बाद उसे बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।


घायल छात्र सिलीगुड़ी के आदर्शनगर का निवासी है। फिलहाल वह स्वस्थ है। इस घटना के बाद से स्कूल की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। इस संबंध में मजिद के पिता मजीदुल रहमान ने कहा कि आज यह घटना मेरे बेटे के साथ हुई। बाद में किसी और बच्चे के साथ हो सकती है। स्कूल प्रबंधन को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए।

वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक उत्पल दत्त ने कहा कि एक दुर्घटना हो गई है। फिलहाल मजिद सरकार स्वस्थ है। स्कूल खुलने से पहले सब कुछ चेक किया गया था। इसके बाद भी इस तरह की घटना हुई है। इस पर ध्यान दिया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *