सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं)। लंबे समय से कैंसर से पीड़ित दीपा राय बर्मन के कठिन समय में समाजसेवी शुभ दास मदद के लिए आगे आए है।
जानकारी के अनुसार, दीपा के पति पेशे से वाहन चालक हैं और इलाज में उनकी जमा पूंजी लगभग समाप्त हो चुकी है। इसके बाद इलाके के कुछ युवाओं की पहल पर दीपा को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया, लेकिन वहां उचित उपचार न मिलने से परिवार निराश हो गया। इस स्थिति की जानकारी मिलते ही समाजसेवी शुभ दास ने हस्तक्षेप किया। रविवार को उनकी संस्था ‘यूथ फाउंडेशन’ की ओर से भक्तिनगर इलाके में पीड़ित परिवार के किराए के घर जाकर खाद्य सामग्री और नकद सहायता प्रदान की गई।
इतना ही नहीं शुभ दास ने आश्वासन दिया कि दीपा राय बर्मन को दिल्ली के एम्स (AIIMS) भेजकर इलाज कराया जाएगा। यात्रा, रहने-खाने और इलाज से जुड़ा पूरा खर्च उनकी संस्था वहन करेगी। इस सहयोग से दीपा राय बर्मन का परिवार बेहद खुश और आशान्वित नजर आया है।
