सिलीगुड़ी, 25 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में पूजा कार्निवल का आयोजन दूसरी बार कल किया जाएगा। जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बीच सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कार्निवल को लेकर ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव की है। मिली जानकारी के अनुसार, कल सिलीगुड़ी एयरव्यू मोड़ यानी की महात्मा गांधी मोड़ से हासमी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही दोपहर से पूरी तरह बंद रहेगी। सिर्फ एंबुलेंस और जरूरी परिसेवा देने वाली वाहनं की चलने की अनुमति होगी। वहीं, बर्दमान रोड से चलने वाली वाहनों को परिस्थिति के हिसाब से झंकार मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावे एयरव्यू मोड़ पर भीड़ बढ़ने पर गुरुंग बस्ती और मल्लागुड़ी फ्लाईओवर ब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, छोटी वाहन, बाइक और स्कूटी गुरूंगबस्ती से चर्च रोड पर आवाजाही कर सकेगी। दूसरी तरफ सभी वाहन दार्जिलिंग मोड़ से चंपासारी, भक्तिनगर चेक पोस्ट होते हुए आवाजाही कर सकेंगे। जबकि बागडोगरा से आने वाली वाहन माटीगाड़ा, फांसीदेवा मोड़ अंडरपास से मेडिकल मोड़ और नौका घाट तक आवाजाही करेगी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में कार्निवल कल,एयरव्यू मोड़ से हाशमी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद
25
Oct
Oct