सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं)। बैग रुपये से भरा हुआ था। लेकिन किसे पता था कि कोई व्यक्ति इस तरह इतना भारी रकम के साथ पकड़ा जाएगा। यह घटना बुधवार रात सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर हुई है।
दरअसल, एक व्यक्ति स्कूटी पर रूपये से भरा बैग ले जा रहा था। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर जब एक सिविक वालंटियर व्यक्ति को पकड़ने के लिए दौरा तो व्यक्ति ने स्कूटी सड़क पर छोड़कर रुपयों से भरा बैग लेकर चाय की दुकान में घुस गया। इससे पुलिस वालों का व्यक्ति पर शक हो गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया।
जब उसके पास मौजूद बैग खोला तो पुलिस वाले हैरान रह गए, क्योकि बैग रुपयों से भरा था। बाद में सिलीगुड़ी थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। रात में भारी रकम गिनने के लिए एक मशीन लाई गई। जिसके बाद मोहम्मद वसीम नामक उक्त व्यक्ति के पास से करीब 30 लाख रुपये बरामद हुए। व्यक्ति रुपए से संबंधित कोई हिसाब या कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह सिलीगुड़ी में स्कूटी किराए पर लेकर दूर व्यक्ति को रुपया देने जा रहा था। हालांकि, उससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
