सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने खाली घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के कुछ घंटों के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवमंदिर शांतिपुर हालेरमाथा इलाके में बीते कल दोपहर कुछ समय के लिए अमित झा का घर खाली था। शाम को घर लौटने पर उन्हें चोरी की घटना का पता चला। इस विषय में माटीगाड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने जांच शुरू की। सबसे पहले पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोर की शिनाख्त की। शिकायत के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। आरोपी का नाम अभिजीत मुंडा (19) उर्फ धारु है। वह दागापुर का निवासी बताया गया है। उससे कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी हुए 70 ग्राम सोना और 365 ग्राम चांदी के आभूषण विश्वास कॉलोनी के एक जंगल में जमीन के नीचे से बरामद कर लिया। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। इधर, इतने कम समय में चोरी का समान बरामदगी को लेकर अमित झा ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि करीब डेढ़ घंटे के लिए उनका घर खाली था। उसी दौरान कबाड़ चुनने वाले एक युवक ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
