सिलीगुड़ी,17 दिसंबर (नि.सं)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत सरकारी अधिकारियों के आवास पिंटल विलेज में चोरी मामले में एक चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 25 से 30 नवंबर के दौरान पिंटल विलेज के जीटीए सरकारी अधिकारी का आवास खाली पड़ा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने आवास के बाहर लगे एसी मशीन से तांबे की पाइप और जनरेटर से बैटरी चुराकर ले गया।1 तारीख को जब अधिकारी अपने आवास पर वापस पहुंचे। तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। इस विषय में प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटना के कई दिनों के बाद आखिरकार एक चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। इस चोर गिरोह में और कौन-कौन है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
