सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी कॉलेज में सरस्वती पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया है। जिसके कारण सोमवार की रात डे कॉलेज के छात्रों ने प्लैकार्ड लेकर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
ज्ञात हो कि कल सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर हुए झमेला के कारण धमकी की शिकायत मिली थी। घटना के बाद से कॉलेज में पुलिस तैनात कर दी गयी थी। कल शाम सिलीगुड़ी डे कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम था। कथित तौर पर सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज डे कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में डीजे बॉक्स बजने लगा। जिससे डे कॉलेज के संगीतकारों को समस्या होने लगी। वे कार्यक्रम का मंच छोड़कर प्लैकार्ड लेकर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। बाद में पुलिस ने जाकर डीजे साउंड बॉक्स बंद करा दिया।
इस संबंध में सिलीगुड़ी डे कॉलेज के पूर्व छात्र विवेक झा ने कहा कि कॉमर्स कॉलेज में तेज आवाज में डीजे बॉक्स बजने के कारण हमें कार्यक्रम बंद करना पड़ा।
वहीं, कॉमर्स कॉलेज की ओर से सौरव भास्कर उर्फ मर्डर ने कहा कि हम हमेशा डे कॉलेज के साथ ताल मेल मिलाकर चलते हैं। हम भी चाहते थे कि वे कार्यक्रम करें। हमारे डीजे बंद होने के बाद कॉलेज ने अपना कार्यक्रम बंद कर दिया। इस घटना के लिए किसी ने ईंधन दिया है। हम थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की एक अध्यापिका भड़का रही है।