सिलीगुड़ी,20 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी तृणमूल छात्र परिषद की ओर से सिलीगुड़ी कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज सिलीगुड़ी कॉलेज में इस रक्तदान शिविर में कई छात्र-छात्राएं रक्तदान करने के लिए आगे आये।
रक्त संकट से निपटने के लिए उन्होंने यह पहल की है। तृणमूल छात्र परिषद की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जायेंगे।साथ ही उन्होंने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया।
