सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। कोविड-19 से बचाव के लिए सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों को सैनिटाइज करने का सिलसिला जारी है। नगर निगम व विभिन्न संस्थाओं द्वारा शहर व आस पास के इलाकों में लगातार सैनिटाजन किया जा रहा है।
इसी के मद्देनजर आज सिलीगुड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स 16 बंगाल बटालियन एनसीसी ‘डी’ कॉय की ओर से डॉ चिन्मय सरकार देख रेख में सिलीगुड़ी के महाबीरस्थान समेत विभिन्न इलाकों को सैनिटाइज किया गया। साथ की कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।