सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। सरस्वती पूजा के बाद रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।बताया गया है कि आज सुबह से 100 यूनिट रक्त का लक्ष्य लेकर शुरू हुआ शिविर में कई छात्र-छात्राएं रक्तदान करने के लिए आगे आये। फिलहाल 40 यूनिट रक्त संग्रहित हो चुका है।
इस संबंध में सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज की ओर से सौरव भास्कर ने कहा कि हमने पश्चिमबंग तृणमूल छात्र परिषद की पहल पर ‘सबार शिक्षा सबार सरस्वती’ इस बात को ध्यान में रखते हुए पूजा की है। पूजा के बाद रक्त की कमी को पूरा करने के लिए उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबह से ही कई छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया है।