सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)। महिला फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने और छोटे बच्चों की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की तरफ से कमिश्नर कप-2023 का आयोजन किया गया।
इस कमिश्नर कप में कुल16 टीमों ने भाग लिया। कमिश्नर कप की शुरूआत 7 जनवरी को हुई थी। आज इस कमिश्नर कप वुमेन टूर्नामेंट का फाइन मुकाबला फांसीदेवा के मोती स्पोर्टिंग क्लब और नक्सलबाड़ी की रथखोला फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया। जहां दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया, लेकिन फांसीदेवा की मोती स्पोर्टिंग क्लब ने इस टूर्नामेंट को 1-0 गोल से रथखोला फुटबॉल एकेडमी को हराकर विजयी हुई। नार्थ बंगाल आईजी मनोज कुमार ने फांसीदेवा के मोती स्पोर्टिंग क्लब को विनर्स कमिश्नर कप वुमेन की ट्रॉफी सौपी।
वहीं, मेट्रोपॉलिटन की तरफ से विजय,उपविजेता और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली तीन फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को साइकिल प्रदान की गईं। इसके साथ ही बेस्ट गोलकीपर, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल,मैच ऑफ द वुमेनऔर टूर्नामेंट ऑफ द वुमेन को एलईडी टीवी दी गई। इस कार्यक्रम में आईजी मनोज कुमार,पुलिसकमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी, डीआईजी दार्जिलिंग समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।